Tuesday, December 20, 2016

बैठक में नहीं गठित हो पाई जालपा मंदिर कमेटी

रजवाहनके जालपा माता मन्दिर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रशासन के साथ कई बैठकें होने के बावजूद कमेटियों के गठन का विवाद सुलझा नहीं है। प्रशासन ने सोमवार को नई कमेटी के गठन की चर्चा के लिए बैठक की लेकिन इसमें एक पक्ष अनुपस्थित रहा। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि जल्द मंदिर कमेटी का गठन कर मामले को निपटाया जाए। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम आशुतोष गर्ग ने की। एसडीएम ने कहा कि मंदिर कमेटी के गठन के लिए रंडाला और रजवाहन के लोगों की सहमति से ही कमेटी का गठन होगा। जब तक सहमति नहीं बनती जब तक मंदिर की देखरेख का जिम्मा प्रशासन के पास रहेगा। उन्होंने कहा कि तब तक किसी अन्य कमेटी के गठन को मान्यता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन संवैधानिक तरीके से करवाया जाएगा। हालांकि उपस्थित लोगों ने कहा कि कुछ लोगों ने अपनी मर्जी से मंदिर कमेटी का गठन किया है लेकिन एसडीएम नालागढ़ ने एेसी किसी भी कमेटी को मान्यता देने से इंकार कर दिया है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment