
लुनसपंचायत की प्रधान के घर पर शौचालय होने का आरोप लगाया है। लोगों ने एसडीएम से इसकी शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना कि प्रधान ने अपने भिनी जोहड़ी स्थित घर में शौचालय होने की बात की है जबकि हकीकत में शौचालय निर्माण पूर्ण नहीं है। वहां एक शौचालय शीट मात्र ही है। ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम नालागढ़ से भी मिला। एसडीएम नालागढ़ ने मामले की जांच के निर्देश बीडीओ नालागढ़ को दिए है। पंचायत के पूर्व उपप्रधान प्रेम लाल, सरवण कुमार, नत्थू राम, हेमराम, राम सिंह, रमेश कुमार, मनसा राम, हिमराज, पुरुषोत्तम, किशनचंद, अमन, अच्छर सिंह, दुनीचंद, मस्तराम, सोहन लाल, रामपाल, चमन साधू सिंह ने एसडीएम को सौंपे शिकायती पत्र में कहा कि महिला प्रधान ने अपने ही मकान में जहां उसका बेटा रहता है, सर्वे में शौचालय बना हुआ दिखाया है लेकिन मकान में शौचालय के नाम खाली शीट रखी हुई है। लोगों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जो अनुदान राशि दी जा रही है उस राशि को हड़पने के लिए पंचायत प्रधान ने मौके पर शौचालय बना हुआ दिखाया है। एसडीएम आशुतोष...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment