
रामपुरके ऑटो चालकों पर नकेल कसने में स्थानीय प्रशासन, परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है। परिवहन विभाग ने ऑटो को रूट परमिट जारी कर रखे हैं, परंतु मुनाफे वाले रूटों पर ही यह ऑटो चलाए जा रहे हैं। नेशनल हाईवे-5 के खनेरी और नोगली रूट पर ही ऑटो दौड़ाए जा रहे हैं, जबकि रचोली, पिप्टी और कल्याणपुर के लिए लोगों को ऑटो तलाशने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इन रूटों पर यात्री ऑटो चालकों की मिन्नत करते रहते हैं और इनके तेवर तीखे रहते हैं। इन रूटों के लिए ऑटो मिलते ही नहीं और घंटो पुराने बस स्टैंड के पास यात्री माथापची करते दिखाई देते हंै। रामपुर पुराने बस स्टैंड के पास यूं तो ऑटो स्टैंड बनाए गए हैं, परंतु यहा पर तो ऑटो यूनियन का दफ्तर है ही कोई नियंत्रण कक्ष बनाया है। हालांकि, ऑटो स्टैंड में ऑटो यूनियन का दफ्तर या फिर नियत्रण कक्ष होना अनिवार्य होता है। परंतु पुराने बस स्टैंड में एसी कोई व्यवस्था नही है। यही कारण है कि ऑटो स्टैंड में खडे ऑटो चालकों पर किसी तो कोई निगरानी है ही नकेल कसी जा सकती है। वहीं, लोगों का कहना है कि सरकार ने ऑटो के परमिट तो...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment