
सिटी रिपोर्टर| मनाली(कुल्लू) शरदोत्सवमनाली में होने वाली शरद सुंदरी प्रतियोगिता के ऑडिशन में 60 हुस्न की परियों ने भाग लिया और अपनी सुंदरता का जलवा बिखेरा। चंडीगढ़ के अलावा प्रदेश के अलग अलग स्थानों में सुंदरियों का ऑडिशन करवाकर अब कार्निवाल कमेटी की प्रचार सांस्कृतिक उप समीति एक सप्ताह बाद मनाली वापस लौट आई है। उपसमितियों की मानें तो सुंदरनगर, चंडीगढ़, शिमला और कांगड़ा में करवाए गए ऑडिशन में 60 सुंदरियों ने ऑडिशन में भाग लिया जबकि 45 के लगभग प्रतिभागियों ने वायस ऑफ विंटर कार्निवाल के ऑडिशन में भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों का परिणाम 25 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। कार्निवाल कमेटी की मानें तो इन दोनों प्रतियोगिताओं को रोचक बनाने के लिए ही मनाली से बाहर ऑडिशन करवाए गए हैं। 25 दिसंबर को चयनित होने वाले वॉयस ऑफ विंटर कार्निवाल के प्रतिभागी 31 दिसंबर को देश दुनिया से नववर्ष का जश्न मनाने मनाली रहे पर्यटकों को मनाली में नचाएंगे। ये प्रतिभागी अपनी आवाज का जादू बिखेरकर पर्यटकों की शाम को रंगीन करेंगे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment