
प्रमाणपत्र में मृत्यु के कारणों की सही एंट्री करें डाॅक्टर: सीएमओ कुल्लू| जिलाके विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में तैनात डाॅक्टरों को ‘मृत्यु के कारण के चिकित्सा प्रमाण पत्र’ (एमसीसीडी) के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देने के लिए मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के सम्मेलन कक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईडी शर्मा ने सभी डाॅक्टरों से अपील की कि वे यह प्रमाण पत्र जारी करते समय सभी पहलुओं का ध्यान रखें और निर्धारित फारमेट के सभी काॅलमों में सही एंट्री करें। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा ने जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment