भुड्ड में सट्टेबाज रंगे हाथ धर दबोचा

बद्दी — स्थानीय पुलिस ने भुड्ड गांव में एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार नालागढ़ के वार्ड नंबर एक का निवासी रमन कुमार भुड्ड गांव में सरेआम सट्टा लगा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी पुलिस के एएसआई प्रदीप ठाकुर मौके पर पहुंचे तथा रमन कुमार को मौके पर सट्टा लगाते हुए दबोच लिया। एसपी अरुल कुमार ने बताया कि रमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई की जा रही है।






from Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews