चंबा में जमीन के लिए भाई की हत्या


himachal pradesh newsचंबा — जिला मुख्यालय से सटी जडेरा पंचायत के मगुआ में जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी में गुस्साए छोटे भाई ने बेटे संग मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है। इन दोनों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने शव को क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार मगुआ गांव के सगे भाइयों रत्न चंद व शक्ति का अरसे से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सवेरे रत्न चंद जमीन में काम करवा रहा था। इसी दौरान वहां शक्ति अपने बेटे केशव सहित पहुंचकर झगड़ा करने लग पडा। गुस्साए शक्ति ने अपने बड़े भाई रत्न चंद के गुप्त अंग को जोर से दबा दिया। रत्न चंद के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर शक्ति बड़े भाई को बेसुध हालत में छोड़कर चलता बना। बाद में परिजन रत्न चंद को बेहोशी की हालत में उठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह ठाकुर की अगवाई में टीम ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई भगत राम की शिकायत पर शक्ति व केशव के खिलाफ भादंस की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. कुलवंत सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।







from Divya Himachal

Post a Comment