थोक व्यापारी पर 49.80 लाख जुर्माना


परवाणू — परवाणू में आबकारी विभाग की नजरों से छुपकर कारोबार करने वाले थोक व्यापारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। विभाग से सेल कम दिखाकर टैक्स चोरी की फिराक में रहने वाले एक थोक व्यापारी पर आबकारी टीम परवाणू ने 49.80 लाख का टैक्स व जुर्माना लगाया है। विभागीय कार्रवाई पर थोक व्यापारी की ओर से पांच लाख रुपए का भुगतान किया गया है। जुर्माना की बकाया राशि के लिए थोक व्यापारी को कुछ समय की मोहलत दी गई है। जानकारी के अनुसार परवाणू सेक्टर-दो में स्थित एक होलसेल व्यापारी के ठिकाने पर आबकारी विभाग की टीम में शामिल ईटीओ भूप राम शर्मा, आरपी शर्मा, ईटीआई कुलदीप शर्मा, टीआर राणा ने दस्तक दी। इस दौरान कारोबारी के सेल संबंधी रिकार्ड को खंगाला गया है। जांच के दौरान कारोबारी द्वारा पिछले एक वर्ष से 2.96 करोड़ रुपए की सेल को छुपाने संबंधी रिकार्ड बरामद हुए हैं। थोक व्यापारी की इस चोरी पर विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि आबकारी विभाग की दक्षिणी जोन उड़नदस्ते ने कुछ दिन पहले ही परवाणू के एक थोक व्यापारी पर टैक्स चोरी करने के चलते 1.11 करोड़ की पेनल्टी लगाई है। अब आबकारी विभाग की परवाणू यूनिट ने भी अपनी सक्रियता दर्शाते हुए थोक व्यापारी पर शिकंजा कसा है। माना जा रहा है कि आबकारी विभाग इन दिनों थोक व्यापारियों पर पूरी तरह निगरानी रखे हुए है। विभाग अगले कुछ दिनों में कई दूसरे टैक्स चोरी के मामलों को भी प्रकाश में ला सकता है।







from Divya Himachal

Post a Comment