Saturday, March 8, 2014

उड़नदस्ते और सुपरिंटेंडेंट में झड़प

घुमारवीं — बोर्ड की परीक्षाओं में घुमारवीं उपमंडल के तहत औहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यूएमसी बनाने को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड और स्कूल के सुपरिंटेंडेंट के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक औहर स्कूल में जमा दो का पोलिटिकल साइंस का पेपर था और इसी बीच सुरेंद्र चड्डा की अध्यक्षता में फ्लाइंग स्क्वायड ने स्कूल में दस्तक दी और बच्चों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इतने में किसी बात को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड और स्कूल के सुपरिंटेंडेंट के बीच कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई गाली-गलौज की नौबत आ गई। राजेंद्र शर्मा ने इसकी सूचना थाना घुमारवीं में दे दी।






from Divya Himachal

No comments:

Post a Comment