कुफरी में सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत

संवाद सहयोगी, पद्धर : उपमंडल की कुफरी पंचायत के अंबग्रा (खील) गाव में सर्पदंश से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 25 जून को तुलसी राम (70) पुत्र हेत राम को 108 एंबुलेंस से पद्धर अस्पताल लाया गया, जहा से गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मंडी रेफर कर दिया। यहां से उसे टाडा रेफर कर दिया। पाच दिन तक बेहोशी की हालत में रहने के बाद सोमवार तुलसी राम ने तोड़ दिया। उनके निधन पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रजना ठाकुर, पंचायत के उप प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने गहरा दुख प्रकट किया है।




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10527493.html

Post a Comment