पहली तिमाही में लक्ष्यसे 24 फीसद अधिक विद्युत उत्पादन

संवाददाता, सुंदरनगर : बीबीएमबी के पनविद्युत प्रोजेक्टों में इस वर्ष की पहली तिमाही में 24 फीसद अधिक विद्युत उत्पादन हुआ है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही के 2409 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस अवधि के दौरान 2983 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ है जो निर्धारित लक्ष्य से 24 प्रतिशत अधिक है। बीबीएमबी के चेयरमैन एबी अग्रवाल ने बताया कि यह शानदार कार्य इस अवधि के दौरान मशीनों के अनुरक्षण की सही योजना बनाने तथा सिंचाई जल को प्रभावी ढंग से छ



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10527491.html


Post a Comment