नेरचौक — कंसा में आयोजित दो दिवसीय शहीद टेक चंद मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता नागचला की टीम ने जीत ली है। फाइनल में नागचला ने बैहली की टीम को पराजित किया। समापन समारोह के मुख्याथिति अभिलाषी गु्रप के अध्यक्ष डा. आरके अभिलाषी ने विजेता और उपविजेता टीमों और उनके खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। प्रतियागिता का आयोजन शहीद टेक चंद मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब और मास्टर एथलेटिक्स मंडी ने मिल-जुलकर किया। प्रतियोगिता में बारह टीमों ने भाग लिया। नागचला टीम के जितेंद्र और वैहली टीम के योगेश को बेस्ट खिलाड़ी चुना गया है। कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए बल्ह घाटी के जांबाज शहीद टेक चंद की याद में हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए डा. अभिलाषी ने आयोजकों को पांच हजार रुपए की नकद राशि भी दी। इस मौके पर मास्टर एथलेटिक्स से रमेश वालिया और स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब से तुलसी राम आदि भी मौजूद थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a5%8d/
Post a Comment