जोगिंद्रनगर — राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर की एसएफआई इकाई द्वारा रूसा प्रणाली के खिलाफ महाविद्यालय में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एसएफआई के इकाई सचिव उमेश ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लागू रूसा शिक्षा प्रणाली छात्र छात्राओं के लिए एक अभिशाप के समान है तथा यह प्रणाली प्रदेश की भौगोलिक स्थितियों के अनुकूल नहीं है।उन्होंने कहा कि रूसा के तहत महाविद्यालय में 60 सीटें निर्धारित की गई हैं तथा प्रदेश का प्रत्येक छात्र नजदीकी महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रह जाएगा तथा उसे प्रवेश लेने के लिए दूर के कालेजों में जाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त रूसा के तहत विद्यार्थियों व अध्यापकों को प्रातः नौ बजे से सायं पांच बजे तक महाविद्यालय में रहना पड़ेगा जो कि दोनों वर्गों का सरासर शोषण है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते रूसा लागू करने के निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो एसएफआई प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a5%81/
Post a Comment