संजौली में शिक्षकों-छात्रों में धक्कामुक्की


शिमला — एक्सीलेंस कालेज संजौली में गुरुवार को शिक्षकों व एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की हुई। इससे परिसर में शैक्षिक माहौल पूरी तरह बिगड़ गया। प्रशासन ने पुलिस की मदद से परिसर को खाली करवाया और एसएफआई कार्यकर्ताओं की चेतावनी को देखते हुए शुक्रवार को नॉन-टीचिंग डे यानी कक्षाएं न लगाने का फैसला लिया है। इस धक्कामुक्की के बाद परिसर पुलिस छावनी में तबदील हो गया और कक्षाएं रोक दी गईं। बताते चलें कि एसएफआई कार्यकर्ता परिसर में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) व कालेज की विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं कालेज प्रशासन ने परिसर में नारेबाजी करने पर प्रतिबंद्ध लगा रखा है। कालेज प्रशासन के मुताबिक एसएफआई कार्यकर्ता कुछ आउट साइडर समेत परिसर में घुसे और नारेबाजी करने लगे। जब आउट साइडर को प्रशासन ने नारेबाजी करने से रोका तो उन्होंने शिक्षकों के साथ बदसलूकी व धक्का-मुक्की का प्रयास किया। इससे माहौल खूब गरमा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस की मदद से आउट साइडर को परिसर से बाहर निकाला गया। छात्रों व शिक्षकों के बीच की धक्कामुक्की के बाद मुख्यतः नए छात्र घबरा गए। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कालेज प्रशासन के इस रवैये को देखते हुए शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। यह देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को नॉन-टीचिंग डे रखने का निर्णय लिया है। एसएफआई के इकाई अध्यक्ष अक्षय ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता रूसा व छात्रों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कालेज के शिक्षकों ने एसएफआई के बैनर फाड़ दिए और उनके साथ धक्कामुक्की की। उधर, कालेज के प्राचार्य डा. जेएस नेगी ने बताया कि जब कालेज के स्टाफ ने परिसर में घुसे आउट साइडर को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने स्टाफ के साथ बदसलूकी की।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%8c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews