नाहन — प्रदेश के उद्योग विभाग के खनन विंग की चार सदस्यीय टीम ने सोमवार को जिला सिरमौर के रेणुका क्षेत्र की बंद पड़ी चूना खदानों का निरीक्षण किया। टीम ने सोमवार को रेणुका क्षेत्र के भूतमढ़ी व बड़ग की पांच चूना खदानों का जायजा लिया तथा चूना खदानों में पड़े स्टॉक का निरीक्षण किया। विभाग की टीम तीन दिनों तक जिला की चूना खदानों का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के उपरांत विभाग की टीम सरकार को बंद पड़ी चूना खदानों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। जानकारी के मुताबिक राज्य सहायक ज्योलॉजिकल अधिकारी सरित चंद्रा की अगवाई में रविवार को चार सदस्यीय टीम जिला के प्रवास पर पहुंची है। पहले दिन खनन विभाग की टीम ने जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ, पमता, बड़वास व बांगणधार आदि की अरसे से बंद पड़ी चूना खदानों का निरीक्षण किया, जबकि सोमवार को टीम ने रेणुका के भूतमढ़ी व बड़ग की पांच खदानों का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खनन विभाग की टीम संगड़ाह क्षेत्र की चूना खदानों का निरीक्षण करेगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि चूना खदानें बंद होने से क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को रोजी रोटी के लाले पड़ गए। उधर, इस संबंध में जिला खनन अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार को टीम ने रेणुका क्षेत्र की बड़ग व भूतमढ़ी की बंद पड़ी पांच चूना खदानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य खनन मालिकों की मांग पर खदानों में पड़ा स्टॉक उठाने की अनुमति देना है। साथ ही बंद पड़ी चूना खदानों की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a3%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%96%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82/
Post a Comment