एबीवीपी ने मुख्यमंत्री से रूसा पर मांगी रोक


नाहन — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि प्रदेश सरकार राज्य के हजारों छात्रों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। एबीवीपी के जिला संयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से प्रदेश के छात्रों को ऐच्छिक विषय पढ़ने से वंचित होना पड़ेगा। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार छात्रों को शिक्षा से वंचित करने पर तूली है। सोमवार को स्थानीय विधायक डा. राजीव बिंदल की मार्फत मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को भेजे ज्ञापन में एबीवीपी ने बताया कि प्रदेश विश्वविद्यालय एक वर्ष में परीक्षा लेने के बावजूद परीक्षा परिणाम देने में लंबा समय लगा देता है। जब एक वर्ष में दो परीक्षाएं होंगी तो विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम कितने वर्षों बाद घोषित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष करीब सवा लाख छात्र कालेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेते हैं, लेकिन सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से सीटें निर्धारित हो गई हैं, जिस कारण प्रतिवर्ष करीब 50 हजार छात्र शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की तैयारी कर ली है, लेकिन विश्वविद्यालय को भी यह पता नहीं है कि सिलेबस किस प्रकार का होगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%8f%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8/

Post a Comment