Thursday, July 18, 2013

कफोटा पीएचसी को मिली एंबुलेंस

पांवटा साहिब — राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत लांच हुए 108 वाहन में सिरमौर को छह वाहन मिले हैं। इसमें से कई सालों से वाहन की मांग कर रहे पीएचसी कफोटा के अंतर्गत ग्रामीणों को भी यह सौगात मिल गई है, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आखिरकार कफोटा पीएचसी को 108 वाहन की सुविधा मिल गई है। बुधवार को पीएचसी कफोटा के लिए स्वीकृत हुआ 108 वाहन पीएचसी में तैनात हो गया है, जिस पर कफोटा की आसपास की एक दर्जन से अधिक पंचायतों ने खुशी व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि कफोटा पीएचसी में 108 वाहन की बड़ी आवश्यकता थी, यहां पर इस वाहन की सुविधा न होने से पांवटा अथवा शिलाई से आपात स्थिति में 108 बुलानी पड़ती थी, जिन्हें पहुंचने में घंटों लग जाते थे। ‘दिव्य हिमाचल’ ने भी शिलाई क्षेत्र के कफोटा तथा रोनहाट में 108 वाहन की दरकार संबंधी समस्या को कई दफा प्रकाशित किया था। अभी हाल ही में पहली जुलाई को ‘दिव्य हिमाचल’ ने ‘कफोटा में 108 ने भटकाए मरीज’, शीर्षक से सुविधा न मिलने से परेशान लोगों की दिक्कतों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आखिरकार सरकार ने कफोटा के लोगों की पुकार सुन ली तथा यहां पर 108 वाहन दे दिया। बोकालापाब पंचायत प्रधान तोताराम शर्मा, उपप्रधान तोताराम, दुगाना पंचायत प्रधान इंदु पुंडीर, शिल्ला पंचायत प्रधान रणजीत चौहान समेत पूर्व जिप सदस्य जगत सिंह पुंडीर, पूर्व प्रधान रतिराम शर्मा, संतराम शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान हृदयराम पुंडीर, अतर सिंह बस मालिक, भीम सिंह तौमर, पूर्व उपप्रधान गीताराम कपूर आदि का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से कफोटा केंद्र के चारों तरफ टटियाणा-ठोंठाजाखल, टिंबी, मस्त-भोज तथा कमरऊ आदि की हजारों की आबादी को आपात के समय राहत मिलेगी। सरकार का यह निर्णय सराहनीय है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%95%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a5%81/

No comments:

Post a Comment