भागवत में सवा लाख आहुतियां


पतलीकूहल — देवता विष्णु मंदिर सजला में 11 से 17 जुलाई तक चले विष्णु भागवत में दस पंडितों सहित दस स्थानीय देवी-देवताओं की शिरकत से गांव में देवमय वातावरण रहा। विश्व शांति व कल्याण के लिए किए गए इस विष्णु भागवत में पहले दिन से ही हजारों की संख्या में भक्तों की आवाजाही होती रही। बुधबार को भागवत के अंतिम दिन पुर्णाहुति के दौरान तकरीबन 10 से 12 हजार लोगों ने विष्णु भागवत में प्रसिद्ध कथावाचक शमशेर दत्त शास्त्री की मधुर वाणी से विष्णु भगवान के अवतारों का कथा के माध्यम से जाना। इस अवसर पर दस पंडितों के यज्ञ स्थल में पूरे सात दिन पूजा-अर्चना कर बुधवार को विधिवत रूप से भागवत का पुर्णाहूति से समापन किया। 11 जुलाई से गांव सजला के देवता विष्णु मंदिर में वातावरण पुर्ण रूप से देवमय रहा और इस धार्मिक कार्य में सात दिनों तक स्थानीय देवी-देवताओं के कारकू न व गुरों ने भी भागवत में सम्मिलित होकर इस कार्य को चार चांद लगाए। सात दिनों तक मंदिर में भंडारे के रूप में लोगों को प्रसाद ग्रहण करने की पूरी व्यवस्था थी, जिसमें कुल्लू ही नहीं बल्कि जिलों से भी लोगों ने इस अनिष्ट कार्य में भाग लेकर विश्व शांति व कल्याण के लिए देवी-देवताओं के संग सात दिन तक अपनी उपस्थिति देकर अपने आप को कृतार्थ किया। सात दिनों के तक चले भागवत में कथावाचक शमशेर दत शास्त्री जिन्होंने कुल्लू जिला में वर्ष 2004 से भागवत की शुरुआत की। सजला में हुए इस भागवत में दस पंडितों द्वारा सवा लाख आहुति से इस धार्मिक कृत्य का समापन किया जिसमें अंतिम दिन करीब 12 हजार लोगों ने भागवत की महिमा जानकर हर दिन लगने वाले भंडारे से प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण करते रहें।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%86%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/

Post a Comment