Thursday, July 25, 2013

बल्कर व बस में टक्कर

घागस : बिनौला पंचायत में वीरवार सुबह लगभग 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर एक बल्कर (एचपी 69-0904) व साई ट्रैवल नामक निजी बस (एचपी-31-8109) में टक्कर हो गई। बल्कर बरमाणा से बिलासपुर की ओर जा रहा था। बस बिलासपुर से सुंदरनगर की ओर जा रही थी। दोनों वाहन अचानक ढ़ाबे के सामने टकरा गए। हादसे में बस चालक को चोटें आई हैं। बस में सवार यात्री सुरक्षित रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बल्कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10595137.html


No comments:

Post a Comment