Tuesday, July 2, 2013

परिषद के पनविद्युत प्रोजेक्ट में लक्ष्य से कम उत्पादन

संवाददाता, सुंदरनगर : राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के करीब डेढ़ दर्जन पनविद्युत प्रोजेक्टों में जून में निर्धारित लक्ष्य से 55 लाख यूनिट कम विद्युत उत्पादन हुआ है। जून में केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग ने परिषद के पनविद्युत प्रोजेक्टों में 2477 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन करने का लक्ष्य रखा था, जबकि इस दौरान 2422 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन किया जो निर्धारित लक्ष्य से 55 लाख यूनिट कम है। हालांकि जून में मई के मुकाबले अधिक उत्पादन हुआ है।


120 मेगावाट की भावा परियोजना में जून में 727.87 ल



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10527492.html


No comments:

Post a Comment