Sunday, July 21, 2013

पीडि़तों को जुटाई 14 हजार की राहत

आनी – प्रेस क्लब आनी, सचेत संस्था, हिमसंस्कृति संस्था, व्यापार मंडल और छात्र संगठन एबीवीपी के स्वयंसेवियों द्वारा बीते माह प्रदेश के किन्नौर जिला में आई प्राकृतिक आपदा के प्रभावितों की सहायता के लिए सामूहिक रूप से एकत्र की गई 14 हजार की धनराशि एसडीएम आनी नीरज गुप्ता को सौंप दी गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब आनी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष शिवराज शर्मा, सचिव चमन शर्मा, मुख्य सलाहकार छविंद्र शर्मा, डा. बासू आदि मौजूद थे। एसडीएम आनी नीरज गुप्ता ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेसहारों की सहायता के लिए उठाया गया एक-एक कदम सौ-सौ कदम के समान है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%88-14-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80/

No comments:

Post a Comment