चिंतपूर्णी में पंगा


चिंतपूर्णी — चिंतपूर्णी मंदिर में बैक डोर एंट्री से रोकने पर गुस्साए पंजाबी श्रद्धालुओं के जत्थे ने तीन सिक्योरिटी गार्ड पीट डाले। रविवार सुबह सवा नौ बजे के करीब हुई घटना के बाद लगभग 20 आरोपी पंजाबी मौके से फरार हो गए। उधर, मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब सवा नौ बजे मंदिर के पिछले दरवाजे से मंदिर में प्रवेश कर रहे कुछ श्रद्धालुओं को सिक्योरिटी जवानों ने रोक दिया। इस पर पंजाबी श्रद्धालुओं के एक जत्थे का आरोप था कि कुछ ही देर बाद अन्य श्रद्धालुओं के जत्थे को सिक्योरिटी जवानों ने भवन में भेज दिया, जिस पर अन्य श्रद्धालु भड़क उठे और जवानों से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते नोकझोंक मारपीट में तबदील हो गई। श्रद्धालु ने ड्यूटी पर तैनात तीन सिक्योरिटी गार्डों की लोहे के पलटे से खूब पिटाई कर दी, वहीं महिला श्रद्धालु ने माता के झंडे के साथ अन्य जवान को बुरी तरह से पीटा। इसके बाद मौका देख श्रद्धालु इधर-उधर भाग गए। इस मारपीट से मंदिर में करीब पौना घंटा माहौल काफी बिगड़ा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं को खूब कोसा। श्रद्धालु पंजाब लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने माना कि श्रद्धालुओं ने ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्डों को पीटा है। इस संबंध में सिक्योरिटी के जवानों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं सौंपी गई है, परंतु मामले की छानबीन की जा रही है। वापसी द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो रिकार्डिंग देखी जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews