इंडस में ‘नैण मार दे लिश्कारा…’


बाथू (ऊना) — प्रदेश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान इंडस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय बाथू में सांस्कृतिक संध्या ‘यूथोपिया-2013’ का आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध पंजाबी पॉप गायक गीता जैलदार ने सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार के रूप में शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्यातिथि उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम धर्मवीर ठाकुर ने की, जबकि एसपी ऊना केसी शर्मा व सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। देर सायं तक चले कार्यक्रम में पंजाबी पॉप गायक गीता जैलदार ने मंच पर आते ही पंडाल में बैठे हजारों दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। करीब आठ बजे गीता जैलदार की धमाकेदार एंट्री से सांस्कृतिक संध्या पूरे चरम पर पहुंच गई। गीता जैलदार ने सबसे पहले प्रभु को याद करते हुए बाबा नानक गीत गाया। उसके उपरांत उन्होंने ‘हुन चढ़ गई जावानी कुडि़ए’, ‘पैरों दिया चांझरां’, ‘तेरे पट देन गे मुडे फेसफूस बुक वाले’, ‘मुख न मोड़ी’ बुरर्रा, ‘मेतो नी सिंगल रे हुंदा’, ‘फिट सूट, चिट्टा सूट पाली पामे पाली गुलाबी’, ‘नैन मारदे लिशकारा’, यारा दा ट्रक बलिए सहित अन्य गानों ने पंडाल में बैठे सभी दर्शकों को झूमने को विवश कर दिया। गीता जैलदार ने हाल ही में रिलीज हुए एक नए गीत ‘ओदी बैचेनी का कारण’ को भी गाया। इससे पहले मुख्यातिथि उपायुक्त अभिषेक जैन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन पर इंडस विवि के प्रबंधन व विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंडस विवि ने अल्पकाल में ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर ली है। उन्होंने कहा कि बच्चों को घर-द्वार पर गुणवत्तापूर्ण उच्च व व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर इंडस विवि सराहनीय कार्य कर रहा है। गीता जैलदार को सुनने के लिए इंडस विवि परिसर में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। इस अवसर पर इंडस विवि प्रो. वीसी एआर चौहान, डीन आफ अकादमिक प्रो. एसके शर्मा, एससी चौधरी डायरेक्टर इंजीनियरिंग कालेज, डा.एमपी आजाद, वरुण द्विवेदी, सपना ठाकुर, स्टाफ सदस्यों के अलावा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%88%e0%a4%a3-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews