समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगे व्यापारी

ठियोग —व्यापार मंडल जिला शिमला के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को ठियोग के लक्ष्मी नारायण मंदिर हाल में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला शिमला के सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रोशन लाल वांशटू ने कहा कि फूड सेफटी एक्ट, श्रम एक्ट वैट जैसे एक्ट व्यापारियों पर कहर ढा रहे हैं, जिसके कारण व्यापारियों को व्यापार करना अत्यधिक दुर्लभ होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रम एक्ट व फूड सेफ्टी एक्ट के कारण हलवाई ढाबा आदि कारोबार करने वाले व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है तथा कई व्यापारी अपने परिवार का भरण पोषण तक नहीं करा रहे हैं और ज्यादातर हलवाई ढाबा चलाने वाले कारोबार बंद करने की कागार पर आ चुके हैं। जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया या है कि जल्द जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष रोशनलाल वांशटू की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल व्यापारियों को आ रही समस्याओं को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी से मिलेगा और फूड सेफ्टी एक्ट, श्रम कानून व वैट के कारण व्यापारियों का आ रह दिक्कतों को उनके समक्ष रखा जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews