बालकरूपी ओवरआल चैंपियन


लंबागांव — अगले सत्र से पहले साइंस ब्लॉक के भवन निर्माण होते ही साइंस की कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी। यह बात जयसिंहपुर के युवा विधायक यादविंद्र गोमा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटलू के प्रांगण में बतौर मुख्यातिथि कहीं। श्री गोमा यहां लड़कों की 17 वर्षीय जोनल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आए थे। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पहले स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर लाल दीवान, स्कूल प्रबंधन कमेटी प्रधान सुरेश कुमार, स्टाफ व स्थानीय लोगों द्वारा बैंडबाजों के साथ फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में 31 विद्यालयों के कुल 243 बच्चों ने हिस्सा लिया। तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में वालीबाल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चढियार प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुपक्यारा द्वितीय, खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा प्रथम व बालकरूपी द्वितीय, कबड़्डी में बालक रूपी प्रथम व डूहक द्वितीय, बैडमिंटन में कोटलू प्रथम व आलमपुर द्वितीय रहे। मार्च पास्ट सलामी में द्रमण प्रथम व पपलाह द्वितीय रहे। अनुशासन में कोसरी प्रथम व डीएवी लंबागांव द्वितीय रहे। ओवरआल चैंपियन बालकरूपी को घोषित किया गया। मुख्यातिथि द्वारा विजेता टीमों को इनाम दिए गए। इस मौके पर स्थानीय जनता की मांग पर श्मशानघाट के लिए 50 हजार रुपए व कोहाला गांव रास्ता निर्माण के लिए 70 हजार रुपए देने की भी घोषणा की गई। इस मौके पर ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष जसवंत डढवाल वरिष्ठ महासचिव महिंद्र राणा, स्थानीय प्रधान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%93%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%86%e0%a4%b2-%e0%a4%9a%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews