पांवटा साहिब — पांवटा पुलिस ने देहरादून में स्थित दो निजी संस्थानों के विरुद्ध मामले दर्ज किए हैं। जिन संस्थानों के विरुद्ध यह मामले दर्ज किए गए हैं। उसमें एक शिक्षण व दूसरा चिकित्सा संस्थान शामिल है। शहर की सुंदरता को खराब करने और बिना प्रशासन की अनुमति लिए सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग्स लगाने के आरोप में पुलिस ने यह सख्त कदम उठाया है। डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर में सरकारी संपत्तियों पर निजी विज्ञापनों के बोर्ड व होर्डिंग्स को उतारने की मुहिम पुलिस ने चलाई हुई थी, जिसके तहत शहर में लगे विज्ञापनों के होर्डिंग्स और बोर्ड सरकारी संपत्ति से उतार लिए गए। इलाके में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने और शहर की सुंदरता को खराब कर रहे निजी संस्थानों के लगे ध्यान आकर्षित करने वाले होर्डिंग्स पर यहां रोक लगा दी गई है, लेकिन देहरादून के इन संस्थानों ने प्रशासन से अनुमति लिए बगैर सरकारी संपत्तियों पर ध्यान आकर्षित करने वाले विज्ञापनों के बोर्ड लगाए हैं, जिसकी एवज में यह मामले दर्ज किए गए हैं। डीएसपी नरवीर राठौर का कहना है कि पुलिस द्वारा जिन निजी संस्थानों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत सरकारी संपत्ति से विज्ञापनों के बोर्ड उतारने का समय दिया गया है। यदि उनके द्वारा ये नहीं उतारे गए तो उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे। बहरहाल पांवटा पुलिस ने देहरादून में स्थित दो निजी संस्थानों के विरुद्ध मामले दर्ज किए हैं। जिन संस्थानों के विरुद्ध यह मामले दर्ज किए गए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%87/
Post a Comment