कोटधार के ग्रामीण पड़ोसी गांव से ढो रहे पानी


मंडी — ग्राम पंचायत कोटधार के दो वार्डों में पेयजल संकट गहरा गया है। उक्त वार्डों की पेयजल योजना के स्रोत में पानी कम होता जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रही है। पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से न मिलने पर ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ गई हैं। उक्त वार्ड के लोगों को पेयजल का प्रबंध करना मुश्किल हो गया है। ग्राम पंचायत के शमशोई वार्ड-एक और शमशोई वार्ड-दो में पेयजल समस्या है। बताते चलें कि उक्त वार्डों की पेयजल योजना का स्रोत चुबड़ू नाला में है, जिसमें पानी कम होता जा रहा है। उक्त स्रोत सूखने लग पड़ा है। क्षेत्र के ग्रामीण उदय राम, मोहन लाल, वार्ड पंच अनीता, वार्ड पंच कमला, घनश्याम, रमेश, लक्ष्मण और दीनानाथ आदि का कहना है कि उक्त वार्डों में पिछले 15 दिन से पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है। उक्त ग्रामीणों का कहना है कि लोगों को दूसरे गांव से पानी ढोना पड़ रहा है। क्षेत्र के उक्त ग्रामीणों और पंचायत प्रधान भूप सिंह ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि उक्त गांव में गहराए पेयजल संकट को दूर करने के लिए टैंकरों का प्रबंध किया जाए, ताकि लोगों को दूसरे गांव से पानी न ढोना पड़े। उधर, इस बारे सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता रमेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उक्त वार्डों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या को दूर करने के लिए टैंकरों का प्रावधान भी किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews