Saturday, May 25, 2013

दो लाख 16 हजार की वन संपदा स्वाह

राकेश शर्मा, चंबा


वनों को आग से महफूज रखने के तमाम प्रयास और वन विभाग की कोशिशों पर पानी फिर चुका है। महज चार दिन के दौरान हुई आगजनी की 11 घटनाओं में दो लाख 16 हजार रुपये की वन संपदा स्वाह हो चुकी है।


वन विभाग ने फायर सीजन शुरू होने से पहले जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हो पाए हैं। आगजनी की इन घटनाओं में भारी वन संपदा का नुकसान हुआ है और लाखों रुपये की बेशकीमती जड़ी-बूटियों समेत पशु व पक्षी आग में जलकर मर चुके हैं। हालांकि अग्निशमन विभाग ने इन घटनाओं में करीब एक करोड़ 23 लाख रुपये



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10423176.html


No comments:

Post a Comment