Saturday, May 25, 2013

परिवार रजिस्टर में छोटी हो गई बड़ी बहन


जागरण प्रतिनिधि, चंबा : परिवार रजिस्टर ने बड़ी बहन को छोटी बना दिया। यही नहीं जिस युवक की बहन को छोटी बनाया गया है उसकी जन्मतिथि भी परिवार रजिस्टर में गलत दर्ज है। अब इसमें गलती किसकी है यह कोई नहीं जानता। लेकिन इसकी सच्चाई जानने के एसडीएम चंबा ने निर्देश जरूर जारी कर दिए हैं, ताकि जांच के बाद इसे दुरुस्त किया जा सके।


साहू घरेड निवासी गुलाम हुसैन पुत्र मुसा ने इस संबंध में एसडीएम चंबा के समक्ष प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर इसे सही किए जाने की मांग की है। 'दैनिक जागरण' के साथ बातचीत में साहू घ



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10423177.html


No comments:

Post a Comment