जागरण संवाददाता, ऊना : हिमाचल प्रदेश सरकार के विशेष वित्त सचिव व ऊना के पूर्व डीसी केआर भारती शुक्रवार को ऊना में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को ऊना में अदालती कार्य निपटाकर शिमला जा रहे प्रदेश के विशेष वित्त सचिव केआर भारती के सरकारी वाहन (एचपी 03 डी-0077) व एक कार (एचपी 72-7265) में ऊना से करीब पाच किलोमीटर दूर जलग्रा गाव में दोपहर को टक्कर हो गई। हादसे में केआर भारती, उनका बेटा चंदन भारती, चालक प्रेमलाल तथा आल्टो क
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10423181.html
Post a Comment