Wednesday, April 3, 2013

किन्नौर की सड़कें जल्द होंगी दुरुस्त


रिकांगपिओ — गत दिनांे की भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर के जिन स्थानांे पर सड़कांे की हालत बैहद खराब हो चुकी है, उन सभी सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए बॉडर रोड आर्गेनाइजेशन सहित स्टेट लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए गए हैं। यह वक्तवय किन्नौर के उपायुक्त कैप्टन जेएम पठानिया ने मंगलवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ मंे पत्रकारांे से बातचीत करते हुए कहा। उपायुक्त किन्नौर कैप्टन जेएम पठानिया ने बताया कि हाल ही की बर्फबारी से किन्नौर से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय उच्चमार्ग जो शौंगठांग से रली के बीच काफी खराब हो चुका है। उन्हांेने कहा कि गत दिनांे रली के पास भारी चट्टानांे के गिरने से सतलुज नदी के किनारे से करीब 300 मीटर वैकल्पिक मार्ग तैयार कर वाहनांे की आवाजाही शुरू की गई थी, लेकिन अब सतलुज नदी के बढ़ते जल स्तर को ध्यान मंे रखते हुए वैकल्पिक मार्ग को अढ़ाई मीटर ऊपर उठाए जाने के साथ-साथ पुराने मार्ग को भी तैयार करने का कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि पुराने मार्ग को तैयार करते समय बलास्टिंग करने का समय दिन मंे एक तथा शाम को चार बजे निर्धारित गया है, ताकि पुराने मार्ग के तैयार होने तक वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्गों पर सुचारू रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/

No comments:

Post a Comment