Wednesday, April 3, 2013

बिहाली-बनाहू को मुफ्त बिजली नहीं

सैंज — उत्तरी भारत को रोशनी देने के लिए देवभूमि कुल्लू की सैंज घाटी के बिहाली में बन रही 520 मेगावाट की पार्वती परियोजना-तीन बिहाली और बनाहू गांव को रोशन नहीं करेगी। परियोजना का काम पूरा होने के बाद पांच राज्यों को बिजली मिलेगी तो कुल्लू जिला के परियोजना स्थल के पांच किलोमीटर दायरे में आने वाले 137 परिवारों को भी हमेशा के लिए मुफ्त बिजली की सुविधा मिलेगी, लेकिन बिहाली व बनाहू के एक भी परिवार को यह बिजली नहीं मिल पाएगी। राज्य बिजली बोर्ड द्वारा हाल ही में किए गए सर्वेक्षण से जिन लाभार्थी परिवारों की सूची तैयार की है उसमें इन दोनों गांवों को स्थान नहीं दिया गया है जो हैरान कर देने वाला है। सूची से दोनों गांवों के गायब होने पर बिजली बोर्ड की लापरवाही का खुलासा हुआ है तो इस पर अब विभाग और एनएचपीसी परियोजना प्रबंधन इस गलती के लिए एक दूसरे पर थोपने लगे हैं। गलती कहां हुई इसका पता लगाने के बजाय विभाग और परियोजना प्रबंधन इससे अपने आप को पाक साफ करने की स्थिति में नजर आ रहा है, लेकिन बिजली परियोजना से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों से एक बार फिर भेदभाव से बिजली बोर्ड और एनएचपीसी प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि बिजली की सुविधा के लाभार्थियों की सूची में मंडी जिला के चार गांवों के 25 परिवारों को भी शामिल किया गया है। बता दें कि पार्वती परियोजना का काम पूरा होने के बाद इन परिवारों को मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। बिजली बोर्ड द्वारा एनएचपीसी को सर्वेक्षण की सौंपी सूची के अनुसार लाभार्थियों में मंडी जिला के औट व खरमाधा के 15 परिवारों, भुराह व डडवाड़ी के दस परिवारों कुल्लू जिला के सारी और शलैश के 20 परिवारों, सारी कंढ़ा के 16 परिवारों, तलाड़ा के 16 परिवारों, चकुरठा हुरला के 16 परिवारों और कोटला व लौल के 14, कोटला, डोघर के 20 तथा लारजी गांव के दस परिवारों को यह सुविधा मिलेगी। इस सूची में बनाहू के परिवारों को शामिल न किए जाने पर यहां के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड और परियोजना प्रबंधन को फिर आरोपों के घेरे में ला दिया है। कोटला वार्ड के पंचायत समिति सदस्य झाबे राम ने बताया कि पार्वती परियोजना की निर्माण स्थली में शामिल इन दोनों गांवों के करीब दो दर्जन इस लापरवाही के चलते मुफ्त बिजली की सुविधा से वंचित रखे गए हैं जो बिलकुल गलत है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c-2/

No comments:

Post a Comment