Wednesday, April 3, 2013

कार ने कुचल डाली मासूम

परवाणू — हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्र टिपरा में छह साल की एक मासूम बच्ची ने कार के नीचे कुचले जाने से दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया है। पुलिस ने कार (एचपी 15-6789) के चालक ट्रेनसन निवासी टिपरा को गाड़ी सहित हिरासत में लिया है। हादसा मंगलवार की दोपहर को पेश आया है। जानकारी के अनुसार घर से बाहर निकली छह साल की मासूम अर्चना अपने दोस्तों के साथ खेलने निकली थी। इस दौरान पिंजौर की ओर से तेज रफ्तार के साथ आ रही कार ने उसे पूरलेटर कालोनी के लिए बने लिंक रोड पर टक्कर मार दी। इस कारण छह साल की अर्चना को गंभीर चोटें आईं। अर्चना को स्थानीय लोगों की मदद से कालका अस्पताल में उपचाराधीन करवाने का प्रयास भी किया गया। बावजूद इसके अस्पताल पहुंचने तक बच्ची सांसें लेना बंद कर चुकी थी। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिपरा के समीप हुए इस हादसे में परवाणू थाना पुलिस ने आरोपी ट्रेनसन निवासी टिपरा के खिलाफ तेज रफ्तारी व लापरवाही का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है। पुलिस ने कालका अस्पताल में ही अर्चना के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। डीएसपी निश्चिंत नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि सड़क हादसे में चालक ट्रेनसन व कार को कब्जे में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही अर्चना के शव का पोस्टमार्टम भी करवाया गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%ae/

No comments:

Post a Comment