अर्की — जीरकपुर सेक्स रैकेट कांड में अर्की पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस की टीम इस रैकेट में अहम भूमिका निभाने वाली अमृतसर की सुमन उर्फ काजल को गिरफ्तार कर अर्की ले गई है। अर्की पुलिस ने अब महिला की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। आखिरकार यह महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई। ज्ञात हो कि 18 मार्च को अर्की पुलिस द्वारा शालाघाट के पास लगाए गए नाके के दौरान इस सैक्स रैकेट कांड का भांडा फूटा था। दो युवकों तथा एक युवती को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में रोक कर पूछताछ की, जिससे यह खुलासा हुआ। इसके पश्चात इस युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने पहले एक दंपति सहित चार आरोपियों तथा उसके पश्चात मुख्य सरगना अजय कुमार उर्फ बिंटा को जीरकपुर से गिरफ्तार किया। युवती के बयान के अनुसार सुमन उर्फ काजल उर्फ बेबी नामक यह महिला उसे नौकरी दिलवाने के बहाने अमृतसर से लाई थी, जहां उससे अनैतिक धंधा करवाया जाने लगा। इसी कड़ी में पुलिस ने सुमन नाम की इस महिला की तलाश में अमृतसर के कई ठिकानों पर छापामारी की, परंतु यह शातिर महिला पुलिस को बार-बार चकमा दे रही थी। आखिरकार अर्की पुलिस ने उक्त महिला को गुप्त सूचना के आधार पर चंडीगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी दाड़लाघाट विनोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह महिला पंजाब के अलग-अलग जिलों से युवतियों को बहला फुसला कर तथा नौकरी का झांसा देकर देह व्यापारियों को सौंप दिया करती थी। उन्होंने बताया कि पीएसआई भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गई पुलिस टीम जिसमें एचसी रमेश कुमार, लेडी कांस्टेबल बिंदु तथा गीतांजलि शामिल थे, इस महिला को गिरफ्तार कर अर्की लाई। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%82/
No comments:
Post a Comment