सामुदायिक भवन को एक लाख


सराहां— पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुरेश कश्यप ने सोमवार को घिन्नीघाड़ क्षेत्र का दौरा किया तथा इलाके के बाशिंदों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनीं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पच्छाद के लोगों की समस्याआें के समाधान के लिए वह विधानसभा में तो लड़ाई लड़ेंगे ही विधानसभा के बाहर भी वह उनके दुख-दर्द में शामिल होंगे। टिक्करी कुठार पंचायत के पंगयाणा में सामुदायिक भवन के उद्घाटन अवसर पर विधायक सुरेश कश्यप ने जनता से कहा कि पच्छाद में विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी दल का हो अपनी समस्या को लेकर उनसे कहीं भी और कभी भी मिल सकता है। समस्या के समाधान के लिए वह हमेशा तत्त्पर रहेंगे। उन्होंने पच्छाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के तथाकथित नेता हार से बौखला कर जाति विशेष को निशाना बना रहे हैं। इस दौरान विधायक ने सामुदायिक भवन चुखड़ के लिए एक लाख रुपए, पगयाण से दघोघ लिंक रोड के लिए एक लाख, 50 हजार रुपए सामुदायिक भवन के लिए, आंगनबाड़ी खलोग में 20 हजार, तमाणी में सामुदायिक भवन के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर किसान मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बलेदव भंडारी, बीडीसी उपाध्यक्ष बिष्णु दत्त, प्रधान बनीबखोली पंचायत खेमा देवी, केशव राम, नेतर सिंह, बलदेव, नेकराम इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews