नाहन —हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाआें में नकल का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। बोर्ड की दसवीं व जमा दो की परीक्षा में धड़ल्ले से छात्र नकल कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षा बोर्ड के विभिन्न श्रेणियों में गठित उड़नदस्तों के हाथों धड़ाधड़ नकलची हत्थे चढ़ रहे हैं। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो की संस्कृत विषय तथा दसवीं कक्षा की सोशल साइंस विषय की परीक्षा में जिला सिरमौर के विभिन्न परीक्षा केंद्रोंं में 20 नकलची उड़नदस्ते के हत्थे चढ़े। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक के नेतृत्त्व में गठित उड़नदस्ते में शामिल स्कूल प्रवक्ता नरेंद्र नेगी, उजागर सिंह, बलदेव सिंह शर्मा व दीपक शर्मा की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडियारी में एक छात्र को, जबकि परीक्षा केंद्र द्राबिल में आठ छात्रों को नकल करते हुए दबोचा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद में भी उपशिक्षा निदेशक के नेतृत्त्व में गठित उड़नदस्ते ने चार छात्रों को नकल करते हुए दबोचा। इसके अलावा एसडीएम पांवटा साहिब के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ते ने भी छह छात्रों को रंगे हाथों नकल करते हुए पकड़ा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला में चार तथा रामपुर में परीक्षा के दौरान दो छात्रों को नकल करते हुए दबोचने में सफलता प्राप्त की। उधर, नाहन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में केंद्र परीक्षा अधीक्षक सीमा परमार ने एक छात्रा को नकल करते हुए रंगे हाथों दबोचकर यूएमसी मामले बनाकर शिक्षा बोर्ड को भेज दिए हैं। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड की पांवटा क्षेत्र में गठित उड़नदस्ता टीम में रविंद्र कुमार, संतराम शर्मा व जगवीर ठाकुर ने पांवटा क्षेत्र के स्कूलों मेें छापेमारी की, परंतु इस दौरान कोई छात्र नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया। हैरानी की बात तो यह है कि जिला सिरमौर के शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा व नाहन क्षेत्र में शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्ते की टीमों के छापेमारी में अभी कोई नकलची हत्थे चढ़ा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-20-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%87/
Post a Comment