नालागढ़ में गाडि़यों को मिलेगा ठिकाना


नालागढ़ — पार्किंग समस्या से जूझ रहे वाहन चालकों को अब शीघ्र ही पार्किंग सुविधा मुहैया होने की आस जग गई है। पार्किंग समस्या से निजात पाने के लिए एक ओर जहां क्षेत्रवासियों ने पुराने सीनियर सेकेंडरी स्कूल वाले स्थल को वैकल्पिक पार्किंग बनाने की मांग को पुरजोर ढंग से उठाया है, वहीं दूसरी ओर नालागढ़ उपमंडल प्रशासन ने भी वाहन चालकों को पार्किंग सुविधा मुहैया करवाने के संकेत दिए हैं। हाल ही में एसडीएम नालागढ़ यूनुस द्वारा शहर के विकासात्मक कार्यों व समस्याओं को लेकर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें पार्किंग सुविधा की बात उठी और एसडीएम ने आश्वासन दिया कि पार्किंग सुविधा के लिए संभावित स्थलों की तलाश शुरू कर दी गई है, ताकि वाहन चालकों को पार्किंग सुविधा मुहैया हो सके। जानकारी के मुताबिक उपमंडल प्रशासन द्वारा शहर में वाहन पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा एक उपयुक्त बहुमंजिला वाहन पार्किंग स्थल के निर्माण का प्रोपोजल भेजने की हामी भरी है, जिसके लिए उपयुक्त जमीन का चयन किया जा रहा है। गौर रहे कि एक अदद पार्किंग सुविधा से महरूम नालागढ़ शहर की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन अकसर देखे जा सकते हैं। इससे जहां जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, वहीं लोगों को भी इससे दो चार होना पड़ रहा है। यहां तक कि शहर में डीसी सोलन द्वारा जारी आदेशों के बावजूद शहर में वाहन घूमते रहते हैं और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े देखे जा सकते हैं। पार्किंग सुविधा न होने के चलते लोग अपने वाहनों को मनमर्जी से बेतरतीब ढंग से सड़कों पर खड़ा कर देते हैं, जिसके चलते जहां सड़कें संकरी हो रही हैं, वहीं दुकानदारों सहित आम लोगों को इससे प्रतिदिन जूझना पड़ता है। खासकर बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को इसका अधिक खामियाजा भुगतना पड़ता है। बता दें कि एफआरयू चिकित्सालय नालागढ़ ने अपने परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था तो मुहैया करवाई है, लेकिन यह क्षेत्र में वाहनों की संख्या की अपेक्षा नाकाफी है। नगर परिषद नालागढ़ की पार्किंग योजना भी ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है और परिषद ने अपने विश्राम गृह के समीप पार्किंग का निर्माण करना है, जिसके लिए करीब पांच साल पूर्व धनराशि भी आ चुकी है, लेकिन इसके बारंबार टेंडर कॉल किए जाते हैं, लेकिन कार्य अवार्ड नहीं किया जाता है। नगर परिषद ने शहर के बीचोंबीच पुराने थाने वाले भवन को तुड़वाकर यहां शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने की योजना बनाई है, जिसकी धरातल मंजिल में पार्किंग बनानी थी, लेकिन परिषद अब यहां पार्किंग के बजाय शापिंग कांप्लेक्स बनाने को तरजीह दे रही है। एसडीएम नालागढ़ यूनुस ने कहा कि उपमंडल प्रशासन बहुमंजिला पार्किंग भवन बनाने के लिए योजना पर कार्य कर रहा है, शीघ्र ही उपयुक्त स्थल का चयन करके इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा, ताकि वाहन चालकों को पार्किंग की समस्याओं से न जूझना पड़े।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews