कुएं में नेपाली की लाश


बीबीएन — औद्योगिक कस्बा नालागढ़ के तहत रामशहर रोड पर स्थित पुराने कुएं से पुलिस ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति की लाश गली-सड़ी अवस्था में बरामद की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नालागढ़ में रामशहर रोड पर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के बगल में बने पुराने कुएं से पुलिस ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति की लाश गली-सड़ी अवस्था में बरामद की है। रविवार सुबह किसी ने नालागढ़ पुलिस थाना में इत्तला दी कि रामशहर रोड पर स्थित पुराने कुएं में लाश है, जिस पर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और कुएं के पानी में तैर रही लाश को बाहर निकाला। लाश पूरी तरह से गल-सड़ चुकी थी। मृतक की पहचान लारपा शेरपा (45)पुत्र दोरजे शेरपा के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार उक्त मृतक नेपाली नालागढ़ में वेटर का काम करता था और शराब का आदी था। पुलिस का अंदेशा है कि उक्त नेपाली शराब के नशे में धुत्त होकर कुएं में जा गिरा। डीएसपी नालागढ़ प्रवीण धीमान ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है तथा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लाश सप्ताह भर पुरानी है, वह यहां वेटर के तौर पर काम कर रहा था और अकसर नशे में रहता था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से पड़ताल कर रही है। एसपी बद्दी एस अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध हालातों में मिली लाश का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews