कुल्लू में २९ से लगेगा अभ्यास वर्ग क्चभास्कर न्यूज/कुल्लू क्चअखिल भारतीय परिषद कुल्लू की हनुमान मंदिर में एक बैठक हुई। परिषद के जिला अध्यक्ष तारा चंद गौतम ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि २९ और ३० मार्च को कुल्लू के वैष्णों देवी माता मंदिर में परिषद का प्रदेश स्तरीय अभ्यास वर्ग आयोजित होगा। कहा कि इस में प्रदेश स्तर से अधिवक्ता भाग लेंगे। अधिवक्ता परिषद के महामंत्री डोला राम ठाकुर ने कहा कि अभ्यास वर्ग में कानून के जुड़े पहलूओं के अलावा प्रदेश और देश के च्वलंत समस्याओं का लेकर चरचा की जाएगी। कहा कि इस दौरान संगठन के जुड़े देश व प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का विशेष मार्ग दर्शन मिलेगा।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310889-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310889-NOR.html
Post a Comment