मनाली में अंतरराष्ट्रीय गणित सम्मेलन आयोजित क्चहिप्र विश्वविद्यालय के उप कुलपति वाजपेयी ने किया शुभारंभ देश-विदेश के गणितज्ञ ले रहे भास्कर न्यूज/मनाली क्चहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के उप कुलपति एडीएन वाजपेयी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गणित सम्मेलन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अंतर विषय सहयोग के माध्यम से एक ऐसा मंच प्रदान करना जहां ज्ञान-विज्ञान से संबंधित विषय और शाखा के विशेषज्ञ नवीनतम शोधों पर विचार विमर्श कर शिक्षक और विद्यार्थियों को लाभांवित करना है। उप कुलपति राजकीय महाविद्यालय हरिपुर ((मनाली)) द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गणित सम्मेलन का विधिवत दी प्रच्जवलित कर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। महान व्यक्तित्व श्रीनिवास आयंगर रामानुजम के सम्मान में आयोजित सम्मेलन में गणितज्ञों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गणित ऐसा तकनीकी विषय है जिसमें उच्च स्तर की एकाग्रता और अभ्यास की आवश्यकता होती है। महान शिक्षक, प्रशासक व कवि कुलपति वाजपेयी ने कहा कि व्यक्तिगत योगदान को अमूल्य साहित्य में परिवर्तित किया जाना चाहिए...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310894-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310894-NOR.html
Post a Comment