रेणुका झील में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


ददाहू — उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीरेणुकाजी में सोमवती अमावस्या पर्व पर भक्तों व श्रद्धालुओं का स्नान-ध्यान के लिए सोमवार को तांता लग गया। प्रातःकाल से ही तीर्थ रेणुका झील में पवित्र स्नान के लिए भक्तों ने डुबकियां लगानी शुरू कर दीं। जैसे-जैसे सूर्यदेव आगे बढ़ते रहे स्नान के लिए भक्तों की भीड़ भी खासी उमड़नी शुरू हो गई। तीर्थ में अधिकांश महिलाओं की संख्या काफी रही। महिला स्नान घाट में इस सोमवती अमावस्या को महिलाआें ने आस्था की डुबकी लगाई व पूजा-अर्चना की। इस दौरान क्षेत्र के बाबा बडौलिया, रेणुका बांध कालोनी, पुलिस थाना रेणुका, शिव मंदिर ददाहू, रेणुका स्थित निर्वाण, संन्यास व ब्रह्मचारी आश्रमों में शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर भंडारे आयोजित हुए, जिसमें हजारों लोगों ने व्रत खोलकर प्रसाद ग्रहण किया। शिवरात्रि व सोमवती अमावस्या के चलते रेणुका के ग्रामीण क्षेत्र में भी भजन-कीर्तन एवं जागरण की धूम रही। शिवरात्रि जागरण के दौरान पुलिस थाना कालोनी में ददाहू के नरेश कुमार राधे-राधे ने अपनी प्रस्तुतियों से शिवशंकर का गुणगान किया। परशुराम नवयुवक मंडल थलक कनौल ने शिवरात्रि अवसर पर भजन-कीर्तन समारोह का आयोजन किया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a3%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9d%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%81/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews