धौलाकुआं — आईपीएच उपमंडल माजरा के अंतर्गत उठाऊ सिंचाई योजना सुखचैनपुर कोलर की मोटर जलने से एक माह से बंद पड़ी है। विभाग के अनुसार गत माह चोरों ने योजना का ताला तोड़कर मोटर के स्टार्टर में डायरेक्ट बिजली की तारें जोड़ने से मोटर को जला दिया था। योजना पर पड़ी लोकबुक व अन्य सामान चोरी कर ले गए। विभाग ने ताला तोड़ने का मामला पुलिस चौकी में दर्ज करवाया था। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गत 22 फरवरी को जब विभागीय कर्मी सुबह योजना पर पहुंचे तो योजना का ताला टूटा देख हैरान रह गए। पंप हाउस के अंदर जाकर देखा कि स्टार्टर में डायरेक्ट बिजली की तारें जोड़कर मोटर को बिजली की सप्लाई दी गई, जिससे मोटर जल गई। मौके पर पड़ी योजना की लोकबुक तथा अन्य उपकरण भी गायब थे। ग्रामीणों ने बताया कि मोटर को जले हुए दो सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है, मगर विभाग अभी योजना को दोबारा चला नहीं पाया है। किसानों का कहना है कि गेहूं की सिंचाई की जानी है। यदि जल्द योजना सुचारू रूप से शुरू नहीं हुई तो लोगों को सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि योजना को जल्द सुचारू रूप से चलाया जाए, ताकि किसान अपनी फसलों की सिंचाई समय रहते कर सकें। योजना पर उपलब्ध कनिष्ठ अभियंता नजीर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 22 फरवरी को यह चोरी की वारदात हुई, जिसकी माजरा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मोटर को ठीक किया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर योजना सुचारू रूप से चला दी जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a4%9a%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%a0/
Post a Comment