राम लाल ठाकुर ने सुनी जनसमस्याएं भास्कर न्यूज,बिलासपुर प्रत्येक घर को पेयजल व हर खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए व्यय कर रही है। राज्य योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ठाकुर रामलाल ने श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के तहत कोठीपुरा पंचायत के अंबेडकर भवन में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए दी। ठाकुर रामलाल ने इस अवसर पर लोगों की पानी बिजली, सड़क और सिंचाई से संबंधित समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द हल करने के निर्देश दिए। ठाकुर ने कोठीपुरा पंचायत के अंतर्गत जहां पर पेयजल की पाइपों के सुधारीकरण की आवश्यकता है वहां पर नई पाइपें बिछाकर लोगों की पेयजल समस्या हल करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी प्रकार पंचायत राजपुरा में भी रामलाल ठाकुर ने लोगों की समस्याएं सुनीं जिसमें से अधिकतर शिकायतें पेयजल से ही संबंधित थी।...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-2-1928-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-2-1928-NOR.html
Post a Comment