हैल्थ क्रिकेट ने हराया प्रैस एकादश को

हैल्थ क्रिकेट ने हराया प्रैस एकादश को भास्कर न्यूज,बिलासपुर स्थानीय लुहणु क्रिकेट मैदान में रविवार को बिलासपुर प्रैस एकादश और हैल्थ क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। हैल्थ क्रिकेट क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रैस एकादश को नौ विकेट से हरा दिया। सुबह के सत्र में खेले गए इस मैच में पहले टॉस जीतकर हैल्थ एकादश के कप्तान डॉ. सतीश शर्मा ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। प्रैस एकादश की ओर से खेलने आए सलामी बल्लेबाज विजय कुमार और विशाल ठाकुर ने टीम को अच्छी शुरूआत दी, लेकिन छठे ओवर में विजय कुमार 12 रन बनाकर होशियार सिंह द्वारा रन आउट हुए। सुनील शर्मा ने पारी का संभालने की कोशिश की लेकिन नीलम ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद टीम के आल राउंडर खिलाड़ी ने क्रीज पर डटकर हैल्थ क्लब के बॉलरों का मुकाबला किया और तीन चौके व एक छक्के के मदद से 29 रन बनाए। मैच के एक छोर पर विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा लेकिन दूसरे छोर पर ओपनर गए बल्लेबाज विशाल ठाकुर ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 42 रनों का योगदान दिया। प्रैस के...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-2-1923-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews