फेडरल हाउस को गरमाएंगी ट्रांसफर्ज


चंबा — राज्य में कर्मचारी नेताओं के तबादलों के बाद गरमाई सियासत की आंच चंबा भी पहुंच गई है। इसके तहत अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई अपने फेडरल हाउस में इस मुद्दे पर अपना रुख तय करेगी। चंबा स्थित बचत भवन में 15 मार्च को फेडरल हाउस के आयोजन की तिथि निर्धारित की गई है। इस दौरान कर्मचारी महासंघ द्वारा उठाई गई मांगों की एवज में आगामी रणनीति तय की जाएगी। इसके साथ ही प्रस्तावित संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर गहनता से मंथन किया जाएगा। बहरहाल महासंघ के फेडरल हाउस की तिथि तय होने के बाद पदाधिकारी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अतिरिक्त महासचिव ज्ञान ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार जिला चंबा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के फेडरल हाउस के आयोजन को लेकर तिथि तय कर दी है, जिसके तहत चंबा स्थित बचत भवन में 15 मार्च को इसका आयोजन किया जा रहा है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सतपाल ठाकुर ने बताया कि फेडरल हाउस के दौरान प्रदेश में कर्मचारी नेताओं के तबादलों के बाबत जिला कार्यकारिणी आगामी रणनीति बनाएगी। उन्होंने बताया कि हाउस में शामिल एजेंडे के तहत 15 मार्च को संगठन से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और इसे और अधिक मजबूत करने के बाबत रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही प्रदेश में मौजूदा परिदृश्य पर भी चर्चा की जाएगी। सतपाल ठाकुर ने बताया कि हाउस में एनजीओ फेडरेशन के चुनाव संबंधी चर्चा होगी। इसके अलावा पूर्व में आयोजित जेसीसी बैठक की चर्चा और आगामी प्रस्तावित मीटिंग में उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी मंथन किया जाएगा। हाउस में एनजीओ फेडरेशन की मेंबरशिप और जिला के सदस्यों की डेलीगेशन फीस के बाबत चर्चा की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि हाउस में कर्मचारी महासंघ द्वारा पूर्व में उठाई गई मांगों को लेकर मंथन कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%b0%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%9f%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews