हिमाचल पेंशनर्ज कल्याण संघ कुल्लू खंड की बैठक संपन्न

हिमाचल पेंशनर्ज कल्याण संघ कुल्लू खंड की बैठक संपन्न भास्कर न्यूज/कुल्लू हिमाचल पेंशनर्ज कल्याण संघ कुल्लू खंड पेंशनरों की मासिक बैठक प्रधान ब्यास देव शर्मा की अध्यक्षता में टीचर होम सरवरी कुल्लू में की गई। जानकारी देते हुए प्रेस सचिव दर्शन सिंह ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से प्रदेश महासचिव टीडी ठाकुर, प्रदेश सचिव अशोक शर्मा, जिला महासचिव प्रेम चंद, जिला उपाध्यक्ष कृपाल चंद, जिला संगठन नोभी राम, उपाध्यक्ष खंड पुरन देव शर्मा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा अन्य पदाधिकारियों सहित सभी पेंशनर्ज ने भाग लिया। दर्शन सिंह ने बताया कि इस बैठक में लम्बित पड़ी मांगों तथा अन्य सभी मुद्दों पर गहन चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किए गए। उन्होंने बताया कि हिमाचल पेंशनर्ज कल्याण संघ ने प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया है कि 2013-14 के बजट में पंजाब के समकक्ष सभी आर्थिक लाभ देने बारे में घोषणा की जाए। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी, एचपीएसइबी पेंशनरों को डीए की सभी किस्तें रिजील कराएं तथा अन्य पेंशनरों की ही तरह पेंशन खजानों में दी जाए। उन्होंने बताया कि...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310915-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews