Sunday, March 10, 2013

बलदेव को लक्ष्मी युवा मंडल की कमान

बलदेव को लक्ष्मी युवा मंडल की कमान भास्कर न्यूज/भुंतर जिला के बजौरा में स्थित लक्ष्मी युवक मंडल की कमान बलदेव सिंह को सौंपी गई है। शनिवार को युवा मंडल के चुनाव हाट में आयोजित सालाना बैठक के दौरान किया गया। इस बैठक में खोखण वार्ड के जिला परिषद सदस्य बुद्धि सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। युवा मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में मोती राम को उपप्रधान, सुनील कुमार को सचिव, पूर्ण चंद को कोषाध्यक्ष, चौवे राम को मुख्यसलाहकार और बालकृष्ण को सामग्री प्रभारी बनाया गया है। इस चुनावी बैठक में मंडल के कुल 38 सदस्यों ने शिरकत की। युवा मंडल के नए प्रधान बलदेव सिंह ने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों में युवा मंडल विशेष सहयोग प्रदान करेगा। युवा मंडल के सदस्यों के साथ हाट पंचायत की प्रधान राजकुमारी और उपप्रधान नीमे राम ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी है।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310916-NOR.html

No comments:

Post a Comment