हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की पीजी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 12 दिसंबर से होंगी शुरू
... minutes read
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की सेमेस्टर अंत परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होकर 30 तक चलेंगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जेएस नेगी ने पीजी कोर्स की अलग-अलग डेटशीट जारी की है। इसमें एमएससी बॉटनी / जूलॉजी प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी एन्वायरमेंटल साइंस, एमएससी फिजिक्स, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी फॉरेंसिक साइंस, एमए जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन, एमए योगा, एमए भूगोल, एमए म्यूजिक, एमए तबला, एमए मनोविज्ञान, एमए ग्रामीण विकास, एमए डिफेंस, एमए आर्कियोलॉजी एंड एशिएंट हिस्ट्री, एमए सोशल वर्क, एमए पपुलेशन स्टडीज और एमए एजुकेशन की डेटशीट जारी की है।
Post a Comment