शिमला लोकायुक्त कार्यालय के एसपी वीरेंद्र कालिया को पुलिस मुख्यालय शिमला भेजा गया है। साल 2008 बैच की एचपीएस बबीता राणा को छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुंआ सिरमौर में एएसपी लगाया गया है।
दूसरी आईआरबी सकोह के एएसपी दिनेश कुमार शर्मा को पुलिस मुख्यालय शिमला में एएसपी तैनात किया गया है। जबकि अंडर ट्रांसफर चल रहे योगेश दत्त को पांचवीं आईआरबी बटालियन बस्सी बिलासपुर में डीएसपी लगाया है।
वहीं, एडिशनल एसपी लोकायुक्त बृजेश सूद को 30 सितंबर को छठी आईआरबी धौलाकुंआ सिरमौर में एडिशनल एसपी लगाया गया था। उनका तबादला आदेश रद्द कर दिया गया है। सभी अधिकारियों के जल्द ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Post a Comment