110 kg बरामद हुई थी चरस
तीन आरोपितों से कुल 110 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी। पुलिस ने एक आरोपित को मौके पर ही पकड़ा था जबकि दो फरार हो गए थे। दो दिन में इन दोनों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।न्यायाधीश संदीप शर्मा ने दो आरोपितों की जमानत याचिका की सुनवाई के पश्चात पाया कि आरोपितों से 110 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी। इसमें से एक-एक किलो के तीन सैंपल प्रयोगशाला परीक्षण को लिए गए थे।
74 किलो की गई नष्ट
शेष 107 किलोग्राम चरस को मालखाने में रखा गया था। इसमें से कुल 74 किलोग्राम चरस को तीन अलग-अलग पार्सल बनाकर नष्ट कर दिया गया। शेष 33 किलो ग्राम चरस का कोई पता नहीं चला कि वह कहां गायब हो गई। राज्य सरकार की ओर से यह दलील दी गई थी कि शायद 33 किलोग्राम चरस सूख गई। इस पर न्यायालय ने आश्चर्य जताया और न्यायालय ने इस प्रकरण को लेकर जांच का जिम्मा सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक को सौंपा।
Post a Comment